Shoorsaini

18 March 2012 01:06:46 AM

Email: gurdeepsingh.saini.0001@gmail.com

Saini Sammelan in Kurukshetra (Haryana) on 24th March 2012

बाबैन : पूर्व सासद एवं काग्रेस नेत्री कैलाशो सैनी ने कहा कि 24 मार्च को सैनी समाज में होने वाले सैनी सम्मेलन में समाज के लोग बढ़-चढ़कर अपनी भागेदारी सुनिश्चित करे। अगर सैनी समाज एकता बनाए रखेगा तो वे प्रदेश में एकता के दम पर अपने हकों को सरकार से मनवा सकेंगे। कैलाशो सैनी शनिवार को हलका लाडवा के दर्जनों गांवो का दौरा के बाद बीड़ मथाना में ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा 24 मार्च को सैनी पब्लिक स्कूल के नये भवन का शिलान्यास करने के साथ-साथ समाज के लोगों को नई सौगातें देकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सैनी सम्मेलन में समाज के लोगों को भारी सख्या में पहुचकर अपनी एकजुटता दिखाने का काम करना होगा। कोई भी समाज आपसी एकता एवं संगठन के कारण ऊपर उठता है। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान धर्मपाल सैनी, चेयरमैन निर्मल सिंह बरगट, पूर्व प्रधान राकेश अग्रवाल, मंडी प्रधान लाभ सिंह अंटाल, धनपत शर्मा, संदीप फालसण्डा, जिले सिंह बाबैन, कृ ष्ण वर्मा, श्याम लाल दिल्ली माजरा, ओमप्रकाश हमीदपुर भी मौजूद थे ।
source: jagran.com