26 March 2012 04:30:49 PM
Email: gsgurdeepsinghsaini@gmail.com
सैनी बिरादरी के लिए सीएम के अशोभनीय शब्दों पर रोष
रादौर, संवाद सहयोगी : मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा द्वारा कुरुक्षेत्र में आयोजित सैनी सम्मेलन के दौरान सैनी बिरादरी के लोगों के लिए अशोभनीय शब्द का प्रयोग किए जाने की सैनी समाज के लोगों ने कड़ी निंदा की है। सैनी समाज के लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने इन शब्दों को वापस लेते हुए समाज के लोगों से माफी मागे।
सैनी सभा रादौर हलका महासचिव भविष्य सैनी ने कहा कि सैनी बिरादरी हमेशा से ही एक मेहनतकश कौम रही है। जिसकी मेहनत की मिसाल सभी समाज के लोग देते आए हैं। सैनी समाज का इतिहास भगवान भागीरथ, भगवान बुद्ध, महाराजा शूर सैनी व ज्योतिबा राव फूले जैसे महान लोगों से जुड़ा हुआ है। जिससे अन्य समाज के लोग भी प्रेरणा पाते हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सैनी समाज के सम्मेलन में ही सैनी बिरादरी के लोगों के लिए प्रयोग किया गया अशोभनीय शब्द काफी निंदनीय है। पूरे देश व प्रदेश के सैनी बिरादरी से जुड़े लोग इसकी निंदा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सैनी बिरादरी के लोगों ने पूरा सम्मान दिया है, लेकिन इसके बदले मुख्यमंत्री ने इसी बिरादरी को अपमानित करने का कार्य किया है। अगर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐसा नहीं किया तो पूरा सैनी समाज मुख्यमंत्री के खिलाफ एकजुटता का परिचय देगा। जिसकी कीमत उन्हे आगामी समय में चुकानी होगी। इस अवसर पर बलबीर सैनी पूर्णगढ़, सतीश सैनी, कुलदीप सैनी, शेर ¨सह खेड़की, महिंद्र सैनी फतेहगढ़, रामेश्वर सैनी बकाना, जय ¨सह ठसका, संदीप सैनी, श्यामलाल सैनी, सुंदरलाल सैनी आदि उपस्थित थे।
source: jagran.com